- By admin
- September 17, 2020
- 0 Comments
छोटी सी खुशी से जुडने से पहले मैं एक हाउस वाइफ़ थी और अपना ज़्यादातर वक़्त इधर उधर बैठ कर काट देती थी किन्तु जब मैं नमिता मैडम के संपर्क में आई तब उन्होने मुझे बताया कि मैं अपने खाली समय में क्या क्या कर सकती हूँ । उनके साथ रहते हुए मैंने छोटी सी खुशी में काफी चीज़ें सीखीं जैसे दिये और मूर्तियाँ आदि पैंट करना , कपड़े के हैंडबैग बनाना। मैं अपने साथ कि बाकी औरतों कि मदद करना भी सीख गयी। मेरी मदद से मेरी एक पड़ोसन अपने पीटने वाले पति क चंगुल से बच पायी । अब मुझे अपने आप पर बहुत गर्व महसूस होता है कि मैं अपने हाली वक़्त का सदुपयोग बहुत अच्छे काम के लिए करती हूँ। छोटी सी खुशी ने मेरे बच्चों कि पढ़ाई में भी मुझे बहुत मदद कि है ।
Prev Post